मिर्ची की फसल पर इंसेक्ट पेस्ट थ्रीप्स वार,किसान परेशान

नागपुर -नागपुर समेत विदर्भ के मिर्ची उत्पादक किसान इन दिनों परेशान है वजह से इंसेक्ट पेस्ट थ्रीप्स है,इस खास किस्म के कीड़ो की वजह से हजारो हेक्टर फसल बर्बाद हो गई है,मिर्ची की फसल को इस बार इंसेक्ट पेस्ट थ्रीप्स यानि की खास किस्म के कीड़ो की वजह से बर्बाद हो गई है, कर्नाटक तेलंगाना समेत कई राज्यों के मिर्ची की फसल पर तबाही मचाने के बाद यह विदर्भ में दस्तक दे चुका है और मिर्ची की फसल को तबाह कर रहा है,किसानो के मुताबिक मिर्ची की फसल की यह स्थिति उन्होंने पहली बार देखी है,कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक 45 दिनों तक जिंदा रहने वाला यह कीड़ा अपने जीवन में 6 स्टेज में जीता है, उसकी दूसरी स्टेज पौधों के लिए घातक साबित होती है, मिर्ची की फसलों पर ये कीड़े पूरे के पूरे खेत बर्बाद कर दे रहे हैं, यहां तक कि किसानों को मिर्ची की तुड़ाई भी भारी पड़ रही है, कुछ किसानों ने तो नुकसान की वजह से फसलों पर ट्रैक्टर चला कर उसे नष्ट कर रहे है,ऐसे में किसानों से सरकार से मदत की गुहार लगाई है,विदर्भ की मिर्ची विदेशों में भी निर्यात की जाती है,नागपुर सहित भंडारा, अमरावती ,गोंदिया ,गडचिरोली, वरुण जैसे ज्यादा मिर्ची उत्पादन क्षेत्रों में इन कीड़ों से फसलों का नुकसान देखा जा रहा है,किसानों के नुकसान को देखते हुए प्रशासन ने नुकसान का मुआयना करना भी कई जिलों में शुरू कर दिया है।

Divyesh Dwivedi